कोरोना वायरस के तहत जीवन का अर्थ है, जितना संभव हो सके घर के अंदर रहना I लक्ष्मण रेखा को बिलकुल नहीं लाँघना है ।
लेकिन अपने परिवार के लिए आपको
कई बार करियाना /पंसारी , दवा की दुकान या दूध वाले के पास जाने की
आवश्यकता जरूर पड़ेगी । तो आप सावधानी पूर्वक यह सुनिश्चित कर लें कि आप अपने साथ वायरस को घर न लाएं I
अतः आप इन टिप्स को डाउनलोड
या प्रिंट कर लें व् किसी आसान जगह पर चिपका
दें। अपने रिश्तेदारों या मित्रों , जिनके
भी आप शुभ-चिंतक हैं या जिनका भला चाहते हैं उनके साथ भी जरूर शेयर करें।
- अपने घर के प्रवेश द्वार के बाहर या किसी अलग कमरे को कीटाणुनाशक चैम्बर घोषित करें । बाहर से लाये सारे सामान को कीटाणु रहित करने के लिए पहले यहाँ रखें। आप यहाँ पर स्वयं ख़रीदा हुआ या होम-डिलीवरी करवाया करियाना , भोजन व फल -सब्जी इत्यादि को कीटाणु रहित कर सकते हैं । जो व्यक्ति बाहर से आता है , वह भी अपने कपडे व खुद को पहले यहाँ कीटाणुरहित कर ले , तभी अंदर आ कर किसी दूसरी वस्तु को छुएँ I
- अख़बार या तो बंद कर दें या फिर उसको अच्छे से कीटाणुरहित करके ही पढ़ें । वैसे E-पेपर इस वक्त के लिए सही है ।
जब आप बाहर हैं:
- दूसरों से कम से कम 6 से 7 फीट की दूरी बना कर रखें।
- शॉपिंग करते समय ट्राली या बास्केट के हैंडल को अच्छे से पोंछे या Sanitize करें।
- शॉपिंग की लाइन में भी दूसरों से उचित दूरी बनाये रखें ( Social Distancing )।
- आपके पास दस्ताने व मास्क होना चाहिए , जिसे आप सार्वजानिक जगहों पर इस्तेमाल कर सकें ।
- जब आप बाहर हों तो , अपने हाथों को बार-बार Sanitize करते रहें ; लेकिन चेहरे व नाक आदि को छूने से बचें।
- 20 सेकंड के लिए अपने हाथों को गर्म पानी के साथ साबुन से धोएं।
- अपने कीटाणुनाशक कमरे में बाहर से लायी सभी वस्तुओं व खाद्य पदार्थों को कीटाणुरहित करें।
- करियाना सामान को अपने किचन में रखने से पहले अच्छी तरह से धो लें व साफ़ कर लें। कोशिश करें की इन्हे इस्तेमाल से पहले 24 से 36 घंटे का इंतज़ार करें व उन्हें ऐसे ही अलग पड़ा रहने दें।
- खरीदी गयी सब्ज़ियां व फल सफ़ेद सिरके मिश्रित पानी में भिगो कर रखें I फिर अच्छे से धो कर , सूखा कर फ्रिज में स्टोर कर दें । अगर सिरका नहीं है तो साबुन के घोल वाले पानी से भी कीटाणु रहित कर सकते हैं ।
- दूध के पैकेट को भी साबुन के गर्म पानी से धोने के बाद ही इस्तेमाल करें ।
- अगर किसी चीज़ को पानी से नहीं धो सकते ( जैसे दवा की स्ट्रिप , नमक , दालों के पैकेट इत्यादि ) , तो उस पर Sanitizer लगा कर , गर्म पानी में Dip किये साफ़ कपडे से पोंछ दें ।
- ये सभी कार्य हाथों में gloves /दस्ताने डाल कर करें ।
निस्संक्रामक ( Disinfect ) करना :
- अनुमोदित ( Approved )कीटाणुनाशकों का उपयोग करें (इनमे अल्कोहल ६०% से ज्यादा होता हैं) ।सतहों को 3-4 मिनट के लिए गीला छोड़ दें तो ज्यादा इफ़ेक्ट होता है। स्प्रे वाले Dis-infectant handle करने में आसान होते हैं।
- अगर बाहर से होकर आएं तो , अपने कपड़ों को डेटोल में भिगो कर रख दें । उसके बाद उन्हें धोएं।
होम डिलीवरी:
- अगर उन्हें दरवाजे पर आने की जरूरत है, तो छह फीट की दूरी बना कर रखें।
- पेमेंट अगर संभव हो तो ऑनलाइन ही करें।टिप देनी हो तो भी ऑनलाइन दें। अगर कैश पेमेंट करना पड़े तो वापिस मिले हुए पैसों को अपने उसी एरिया / कमरे में रखें , जोकि आपका डिस-इन्फेक्टिंग चैम्बर है।
- अपने मेल-बॉक्स से मेल लेने के बाद, अपने हाथ धो लें व Sanitize करें।
कपडे धोने में सावधानियां :
- कपडे धोते समय या घर में काम करते हुए हमेशा Apron लगा कर रखें। समय समय पर इस Apron को Disinfect करते रहें और धोते भी रहें।
- हवा में वायरस को फैलाने से बचने के लिए गंदे कपड़े को झाडने या झटकने से बचें। उन्हें सीधा पानी में dip कर के धो डालें।
मेहमान:
- इस महामारी के समय आपको मेहमानों को घर आने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।
- यदि फिर भी आपके परिवार के किसी सदस्य या दोस्त को आपके घर आने की आवश्यकता है, तो जितना हो सके, उसको कॉमन एरिया वाले स्थान में लाने से बचें व बाहरी कमरे में ही अटेंड करे। हाथ मिलाने व स्पर्श करने से तो बिलकुल ही बचें।इस मुश्किल वक्त की नज़ाकत वो खुद भी समझता ही है।
- यदि उन्हें घर के कॉमन एरिया में प्रवेश करने की आवश्यकता भी है, तो उन्हें नम्रता पूर्वक छह फीट की दूरी रखने के लिए कहें।
- अपने घर के काम स्वयं करें व Maid (Domestic Help ) आदि को छुटी दे दें । बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्णत पाबन्दी लगादें ।
- सबसे पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।
- बीमार व्यक्ति को एक कमरे में अलग करें और उन्हें एक अलग टॉयलेट का उपयोग करने के लिए कहें।
- जो व्यक्ति बीमार है उसके साथ कोई भी सामान जैसे की शैम्पू , पेस्ट , ब्रश , टॉवल , कपडे , बर्तन इत्यादि न शेयर करें। उनके साथ खाना भी न शेयर करें ।उनके कमरे के बाहर टेबल पर ही उनकी जरुरत का सारा सामान देते रहें ; उनके बर्तन , कपडे इत्यादि ध्यान से अलग धोएं व अपने आप को डिस-इन्फेक्ट करते रहें। अगर आप बीमारी से बचे रहे , तभी तो सेवा कर पाएंगे।
- अपने कपड़े धोते समय भी दस्ताने पहनें।
- बार-बार साबुन से हाथ धोना जारी रखें।
- अगर बीमार व्यक्ति के पास फेस मास्क है तो उसे पहनने के लिए कहें।
इन दिनों में आपको घर में इन चीज़ों की जरुरत होगी:
यदि आपके पास कीटाणुनाशक नहीं हैं, तो ब्लीच का घोल बनाएं:
a) चार चम्मच ब्लीच प्रति लीटर पानी में मिलाएं व उसे सफाई में इस्तेमाल करते रहें।; या
b) 70% Alcohol Solution
का उपयोग Disinfectant के तौर पर
करें।
- कपड़े धोने का साबुन, नहाने का साबुन व शैम्पू आदि।
- कचरे की बैग्स
- ( Prescription Drugs ) प्रिस्क्रिप्शन दवाएं (आप इनकी होम-डिलीवरी करवा सकते हैं)।
- ताजे फल सब्ज़ियां - आलू , प्याज , टमाटर ,मटर , सेब ,केला इत्यादि ।
- डिब्बाबंद/Canned खाद्य पदार्थ - फल, सब्जी, बीन्स इत्यादि।
- सूखे खाद्य पदार्थ - ब्रेड, पास्ता, अखरोट ,बटर, दाल, चावल,आटा,मसाले, घी,तेल आदि।
- जमे हुए / Frozen खाद्य पदार्थ - मीट, सब्ज़ियां , फल आदि।
- अगर ताज़े फल /सब्ज़ियां मिलते रहें तो सबसे बेहतर है। Canned items को इमरजेंसी के लिए ही रखे रहने दें।
डोमेस्टिक एनिमल्स/पालतू कुत्ते ,बिल्ली आदि के लिए सावधानियां:
- घर पर ही पालतू जानवरो को Sniffing games या mentally demanding गेम्स खिलाएं ।
- बाहर उनके साथ खेलना कुछ हद तक ठीक है - बस अन्य मनुष्यों से अपनी दूरी बनाए रखें। अगर सोसाइटी या सरकार द्वारा allowed है , तो सीमित समय के लिए नेचर -कॉल के लिए उन्हें घर से निकालें और Dog-poop को नैपकिन से साफ़ करके डस्टबिन में डालें ।
- घुमाने के बाद एक सैनिटाइज़र के साथ कुत्ते के पंजे साफ करें।
- जब तक जरुरी न हो ,पालतू जानवरों की दुकानों या पशु चिकित्सकों का दौरा न करें।
- डॉग -फ़ूड की जरुरी सप्लाई इकट्ठी लेकर रख लें ।
- यदि आप बीमार हैं, तो अपने साथ रहने वाले किसी व्यक्ति से कहें कि आप के ठीक होने तक आपके कुत्ते , बिल्ली आदि की देखभाल करे।
- यदि फिर भी अगर बीमार होने पर उनकी देखभाल करनी पड़ रही हैं तो अपने हाथों को बार-बार धोएं व इन्फेक्शन को फैलने से रोकें।
नोट: COVID -19 के लिए सरकारी सिफारिशें
समय समय पर बदल सकती हैं क्योंकि वैज्ञानिक व अधिकारी इस नई बीमारी के बारे
में सीख रहे हैं , इसलिए अधिक जानकारी के लिए
अपने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचनाओं
की निगरानी रखें ।
बी. एम. सेतिया
Click to see:
1) Diet in dengue fever 2) diet in Malaria
3) Govt advisory to avoid Dengue 4) Home remedies for Viral fever
5) Perfect Haldi Milk 6) Home remedies for cold & cough
7) Tips for a safe and healthy pregnancy 8) Quick Nimbu Pani in 10 seconds
9) How to avoid Swine Flu 10) GOI Ayurvedic advisory on Corona (English)