इस वीडियो में फल और सब्जियों को वायरस मुक्त करने के तरीके बताये गए हैं। इस काम में जिन चीजों का उपयोग किया गया है वो सब आपके घर पर आसानी से मिल जाएँगी। ये बहुत ही असरदार तरीके हैं फल और सब्जियों को साफ करने के। भगवान् करे कि ये covid जल्दी से ख़तम हो जाये और हम सब फिर से एक सामान्य जिंदगी जी सकें । लेकिन जब तक COVID का समय चल रहा है , हमें हर तरह से सावधानी बरतनी है व सवयं को तथा अपने परिवार को बचा कर रखना है। Covid के ख़तम होने के बाद भी इस तरीके से फल और सब्जियों को साफ करने से आप कई तरह की बीमारियों से बचे रहेंगे।
तो आईये इस वीडियो को देखते है। आखिर तक देखेंगे तो काफी उत्तम जानकारी मिलेगी। और हाँ मेरे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें। Last Modified: -/-