A Complete Health Guide Health articles/Diet Charts/Home Remedies

आमरस बनाने की सबसे सरल विधि

0 Comments
2571

आमरस बनाने की सबसे सरल विधि :

 

  पके हुए मध्यम आकार के आम - 2

मलाई उतरा हुआ और केसर मिला हुआ दूध - 85 मिलिलिटर

सादा पानी – 90 मिलिलिटर

देसी खांड - 4 बड़े चम्मच

सादा  नमक -1 /4 चाय का चम्मच

काली मिर्च का पाउडर - 1 /4 चाय का चम्मच

छोटी इलायची  का पाउडर - 1 /4 चाय का चम्मच

 

आमरस बनाने से पहले आम को आधा घंटा पानी में डूबोकर रखना है।

 आमरस बनाने की विधि :

आम का  छिलका अच्छी तरह से उतार दीजिये ।

अब आम को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लीजिये

 एक मिक्सी का जार लीजिये

इसमें कटे हुए आम डालें

देसी खांड डालें

केसर वाला दूध डालें

सादा पानी डालें

अब सब को ब्लेंड कर लीजिये

अब मिक्सचर को अच्छी तरह से हिला लीजिये

आप चाहें तो इस मिक्सचर को छान भी सकते हैं या ऐसे भी प्रयोग में ला सकते हैं (मिक्सचर में कोई लम्प नहीं होना चहिए)

अब इसमें नमक, काली मिर्च का पाउडर  और छोटी इलायची का पाउडर डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिये

 

चलिए टेस्ट करते हैं

 ये बेहद ही स्वादिष्ट है 

 

सर्व करने से आधा घंटा पहले आमरस को फ्रिज में जरूर रखें

 

तो आओ अब इसे पुदीने की पत्तिओं, केसर के स्ट्रिंग्स और आम की स्लाइस के साथ  गार्निश करें

 

आमरस के फायदे :

आमरस में विटामिन ए प्रचुर मात्रा में पाया जाता है इसलिए ये आँखो के लिए बहुत ही फायदेमंद है ।

आमरस में आयरन भी बहुत ज्यादा होता है इसलिए ये ब्रेन टॉनिक का भी काम करता है ।

आमरस हमारी इम्युनिटी पावर को भी बढाता है ।

ये कोलेस्ट्रॉल को भी काम करता है इसलिए हृदय रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

इसके अनगिनत फायदे हैं।

आमरस बनाने का बनाने का वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें:

Dr. SUMAN SETIA

For more updates Like us on facebook, just click on this  link :  https://www.facebook.com/foodclinic.in/

Also click to see:    Different names of Bael or Belgiri

2) Stomach infections- Home Remedies.

3) Summer Diet Plans.

 

 

 

 

 

5.0
Last Modified: June 10, 2018 02:22 PM
Related Articles: बासमती चावल की पहचान कैसे करें? रेस्टोरेंट स्टाइल में दाल मखनी बनाने के टिप्स सवांजने की सब्जी/Sahjan flower vegetable
aam aam ke phayde aam ras at home aamras aamras banane ke sabse saral vidhi aamras ke phayde benefits of mango best mango recipe brain tonic food food good for eyes how to make aamras Mango benefits mango home recipe mango ras recipe of aamras recipes of mangoes summer recipes

No Comments Yet...

Leave a reply

Your email address will not be published.